
Customs Department की बड़ी कार्रवाई, 2 यात्रियों के पास से बरामद किया 2.6 करोड़ का Gold
Zee News
हिजली से नई दिल्ली आ रहे 2 यात्रियों के पास से कस्टम अधिकारियों ने 2.6 करोड़ से ज्यादा कीमत की सोने की छड़ें और ज्वेलरी बरामद की है.
नई दिल्ली: हजिली (Hijilli ) से नई दिल्ली (New Delhi) आ रहे 2 यात्रियों के पास से 3111.100 ग्राम वजन की 4 सोने की छड़ें (Gold Bar) और 2953.600 वजन के सोने के आभूषण (Gold Jewellery) जब्त किए हैं. इनकी कीमत क्रमश: 1.52 करोड़ रुपये और 1.08 करोड़ रुपये है. 28 जून को सीमा शुल्क प्रभाग ने वाराणसी के पं.दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के जीआरपी (GRP) अधिकारियों की मदद से कुल 2.60 करोड़ रुपये का यह सोना जब्त किया गया है. दोनों आरोपी भुवनेश्वर नई दिल्ली ट्रेन (नंबर 02825) से यात्रा कर रहे थे. आरोपियों ने अवैध रूप से सोना ले जाने की हरकत से बचने के लिए चालाकी से योजना बनाई थी. वे सोने के आभूषणों के साथ सोने की छड़ें साथ ले जा रहे थे, ताकि पकड़े जाने पर वे यह दिखावा कर सकें कि वे सोने के आभूषण बनाने का काम करते हैं और इसी मकसद से यह सोना ले जा रहे हैं.More Related News