CRPF में भर्ती होने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी, शैक्षणिक योग्यता में यहां मिली छूट
Zee News
छत्तीसगढ़ के मूल जनजातीय युवाओं की भर्ती के लिये शैक्षणिक योग्यता में छूट देने के प्रस्ताव को आज ही मंजूरी मिली. सरकारी बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस संबंध में गृह मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई.
नई दिल्लीः केंद्रीय मंत्रिमंडल ने छत्तीसगढ़ के सुदूर जिले बीजापुर, दंतेवाड़ा और सुकमा के युवाओं को लेकर बड़ा फैसला लिया है. मंत्रिमंडल के फैसले के मुताबिक इन तीन जिलों के युवाओं को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल यानि सीआरपीएफ में कांस्टेबल पद पर भर्ती होने के लिए शैक्षणिक योग्यता में छूट दी है. मंत्रिमंडल के फैसले के बाद इन तीन जिलों के मूल जनजातीय युवाओं को अब 10वीं के बजाय 8वीं की योग्यता पर भर्ती किया जाएगा.
मंत्रिमंडल से मिली मंजूरी
More Related News