
Crime News: बिहार में अपराधियों का आतंक जारी! स्वर्ण व्यवसाई की गोली मारकर हत्या
Zee News
Danapur Crime News: अपराधी ज्वेलरी की दुकान में लूटपाट की घटना को अंजाम देने आए थे. वहीं, इसका विरोध करने पर अपराधियों ने दुकानदार को गोलियों से भून दिया और आराम से हथियार लहराते हुए फरार हो गए.
Danapur: बिहार में बेखौफ अपराधियों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. यहां आए दिन अपराधी एक के बाद एक अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला पटना के सट्टे बीटा का है जहां हथियारबंद आधा दर्जन बाइक सवार अपराधियों ने एक दुकानदार को गोलियों से भून दिया. दरअसल, ये अपराधी ज्वेलरी की दुकान में लूटपाट की घटना को अंजाम देने आए थे. वहीं, इसका विरोध करने पर अपराधियों ने दुकानदार को गोलियों से भून दिया और आराम से हथियार लहराते हुए फरार हो गए. जानकारी के अनुसार, बिहटा सब्जी मंडी स्थित मां विंध्यवासिनी ज्वेलरी दुकान के मालिक मंटू कुमार अपनी दुकान को बंद करके घर जाने की तैयारी में थे, इसी बीच आधा दर्जन बाइक सवार हथियारबंद अपराधी लूटपाट के इरादे से दुकान में घुस गए और लूटपाट शुरू कर दी. इधर, जब दुकानदार ने इसका विरोध किया तो अपराधियों ने दुकानदार स्वर्ण कारोबारी मंटू कुमार को गोली मार दी, जिसके बाद मंटू कुमार घटनास्थल पर ही गिर गए.More Related News