
Crime: बेटे के लिए पति-सास का अत्याचार, बाबा देता था राख; महिला को उतारने पड़ते थे कपड़े
Zee News
Woman Forced To Do Strange Ritual: महिला ने बताया कि ससुराल वालों का अत्याचार दूसरी बेटी के जन्म के बाद और बढ़ गया. वो उससे बेटे की चाहत रखते थे.
पुणे: महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे (Pune) से एक बेहद हैरान करने वाला मामला (Viral News) सामने आया है. यहां एक महिला पर उसके पति और सास ने चार साल तक अत्याचार किया. महिला का कोई बेटा नहीं था इसीलिए उसको परेशान किया गया और अजीबोगरीब अनुष्ठान (Strange Ritual) करवाए गए. द इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, महिला का पति उसे एक बाबा की तरफ से दी गई राख देता था, जिसे पीड़िता को बिना कपड़ों के पूरे शरीर पर मलना होता था.More Related News