CoWin Vaccine Registration प्रक्रिया में जुड़ा नया फीचर, अब मिलेगा 4 डिजिट का सिक्योरिटी कोड
Zee News
वैक्सीनेशन के लिए स्लॉट बुक करते समय आने वाली एरर (गलतियां) को कम करने और उससे नागरिकों को होने वाली असुविधा को कम करने के लिए कोविन सिस्टम में एक बदलाव किया गया है. इसके तहत 8 मई 2021 से इसमें 4 डिजिट का सिक्योरिटी कोड भी दिया जाएगा.
नई दिल्ली: अब वैक्सीनेशन के लिए स्लॉट बुक करते समय एरर कम आएंगी और इससे लोगों को होने वाली परेशानी में भी कमी आएगी. इसके लिए कोविन सिस्टम में कुछ बदलाव करते हुए इसमें एक नया फीचर जोड़ा गया है. यह नया फीचर 4 अंकों का एक सिक्योरिटी कोड है. यह नई सुविधा 8 मई 2021 से प्रभावी होगी. यानि कि इस तारीख से रजिस्ट्रेशन करने वाले व्यक्ति से इस प्रक्रिया के दौरान 4 डिजिट का सिक्योरिटी कोड मांगा जाएगा, जिसे कोविन सिस्टम में दर्ज करना होगा. इस नए फीचर को लेकर सरकार का कहना है कि इससे यह सुनिश्चित भी आएगी कि नागरिक द्वारा कराए गए टीकाकरण की स्थिति के बारे में डेटा एंट्री सही हों. हालांकि यह फीचर उन लोगों के लिए ही है, जो वैक्सीनेशन कराने के लिए ऑनलाइन स्लॉट बुक करते हैं.More Related News