
Covishield की 2 डोज के बीच बढ़ाया गया समय, अब 12-16 हफ्ते के बीच लगेगी वैक्सीन
Zee News
SII द्वारा निर्मित कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड (Covishield) की दो डोज के बीच का समय भारत सरकार ने बढ़ा दिया है. अब वैक्सीन की दूसरी डोज 12-16 हफ्ते के बीच लगाई जाएगी.
नई दिल्ली: भारत सरकार ने कोविशील्ड (Covishield) वैक्सीन की दो डोज लगवाने के बीच के समय को 6-8 सप्ताह से बढ़ाकर 12-16 सप्ताह करने की कोविड-19 कार्य समूह की सफारिश को स्वीकार कर लिया है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए इसकी घोषणा की है. मंत्रालय ने ये साफ किया है कि ये बदलाव सिर्फ कोविशील्ड के लिए किए गए हैं. कोवैक्सीन (Covaxine) वैक्सीन के पहले और दूसरे डोज के बीच समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है. विभाग ने वास्तविक समय के साक्ष्यों (विशेष रूप से ब्रिटेन से प्राप्त) के आधार पर कोविड-19 कार्य समूह की सिफारिश को सहमति देते हुए कोविशील्ड टीके के दो डोज के बीच समयांतर को बढ़ाया है. लेकिन कोवैक्सीन के दो डोज के बीच समयांतर में बदलाव की कोई सिफारिश नहीं की गई है.More Related News