
Covishield की दो डोज के बीच अंतर बढ़ाने का फैसला वैज्ञानिक प्रमाणों पर आधारित, NTAGI अध्यक्ष ने दी सफाई
Zee News
13 मई को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 वर्किंग ग्रुप की सिफारिश को स्वीकार कर लिया गया है और कोविशील्ड (Covishield) की 2 डोज के बीच अंतर को बढ़ाकर 12-16 हफ्ते किया जा रहा है.
नई दिल्ली: भारत में 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लगाई जा रही है. सरकार ने कोविशील्ड (Covishield) की दो डोज के अंतर को बढ़ाकर 12 से 16 हफ्ते कर दिया है, जिसको लेकर की लोगों में कन्फ्यूजन है. अब टीकाकरण पर गठित राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (NTAGI) के चेयरमैन एनके अरोड़ा (NK Arora) ने इसको लेकर अपनी राय रखी है और बताया है कि क्या दो डोज के बीच अंतर बढ़ाने का फैसला सही है. एनटीएजीआई के चेयरमैन एनके अरोड़ा (NK Arora) ने कहा कि कोरोना रोधी वैक्सीन कोविशील्ड (Covishield) की दो डोज के बीच अंतराल बढ़ाने का फैसला वैज्ञानिक प्रमाणों के आधार पर पारदर्शी तरीके से लिया गया. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से किए गए ट्वीट के मुताबिक एनके अरोड़ा ने कहा कि अंतराल बढ़ाने के मुद्दे पर समूह के सदस्यों के बीच किसी तरह की दो राय नहीं थी.More Related News