![Covid Pandemic: महामारी में 'राजनीति' का डोज? PM Narendra Modi को विपक्ष की खुली चिट्ठी, केंद्र को दिए 9 सुझाव](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/05/13/823343-modi-zee9.jpg)
Covid Pandemic: महामारी में 'राजनीति' का डोज? PM Narendra Modi को विपक्ष की खुली चिट्ठी, केंद्र को दिए 9 सुझाव
Zee News
Opposition Parties open Letter to PM Modi: प्रधानमंत्री के नाम ओपन लेटर (Open Letter to PM Narendra Modi) में विपक्ष ने 9 सुझाव दिए हैं. विपक्ष के 9 सुझावों में फ्री टीकाकरण (Free Covid Vaccination) से लेकर सेंट्रल विस्टा प्रोग्राम (central vista project) को बंद करने की मांग की है.
नई दिल्ली: देश में कोरोना संकट (Corona Pandemic) लगातार बढ़ रहा है और वायरस (Covid-19) से निपटने के लिए सरकारें हरसंभव कोशिश कर रही हैं. वहीं इस बीच 12 विपक्षी दलों ने प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) को चिट्ठी लिखते हुए कोरोना से निपटने के लिए 9 सुझाव दिए हैं. देश में कोरोना के विकराल संकट और चरमराती स्वास्थ्य सेवाओं के बीच 12 दलों के नेताओं ने पीएम मोदी को संयुक्त चिट्ठी लिखी है. प्रधानमंत्री के नाम ओपन लेटर (Open Letter to PM Narendra Modi) में विपक्ष ने 9 सुझाव दिए हैं. विपक्ष के 9 सुझावों में फ्री टीकाकरण (Free Covid Vaccination) से लेकर सेंट्रल विस्टा प्रोग्राम (central vista project) को बंद करने की मांग की है.![](/newspic/picid-1269750-20250211080712.jpg)
पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस पहुंचे हैं. यहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उनका गले लगाकर स्वागत किया. फ्रांस आए पीएम मोदी एआई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के अतिरिक्त मैक्रों के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की चर्चा करेंगे. इसके अलावा भारत-फ्रांस सीईओ मंच को संबोधित करेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210134438.jpg)
Aero India: राजनाथ बोले- मोटर की तरह है रक्षा क्षेत्र, ये अर्थव्यवस्था के विकास इंजन को दे रहा शक्ति
कर्नाटक के बेंगलुरु में येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरो इंडिया के 15वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण और अग्रणी प्रौद्योगिकियों का संगम 'एयरो इंडिया-2025' आज की अनिश्चितताओं से निपटने के लिए आपसी सम्मान, आपसी हित और आपसी लाभ के आधार पर समान विचारधारा वाले देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.