
Covid-19 Vaccine Price: अगर सरकार ने नहीं दी फ्री वैक्सीन, जानें प्राइवेट मार्केट में कितनी होगी एक डोज की कीमत
Zee News
Corona Vaccine Price in India: कोरोना वैक्सीन बनाने वाली ज्यादातर कंपनियों को उम्मीद है कि जब वैक्सीन को प्राइवेट बाजार में बेचने की अनुमति मिलेगी, तब इसकी कीमत 700 से 1000 रुपये के बीच रहेगी.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते संक्रमण के बीच केंद्र सरकार ने टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के लिए 1 मई से 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन देने की घोषणा कर दी है. इस बीच कई राज्यों ने सभी को फ्री वैक्सीन देने का ऐलान कर दिया है, लेकिन केंद्र की ओर से कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, ज्यादातर कंपनियों को उम्मीद है कि जब वैक्सीन को प्राइवेट बाजार में बेचने की अनुमति मिलेगी, तब इसकी कीमत 700 से 1000 रुपये के बीच रहेगी. हालांकि सरकार ने प्रति डोज की कीमत 250 रुपये निर्धारित की है.More Related News