
Covid-19 Updates: देश में 24 घंटे में आए कोरोना के 1.79 लाख नए केस, 3558 मरीजों की हुई मौत
Zee News
Covid-19 Updates: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर कम होने लगी है और देशभर में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 1.79 लाख नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 3558 लोगों की मौत हुई है.
नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर (Coronavirus 2nd Wave) का कहर अब धीरे-धीरे थमने लगा है और नए मामलों के साथ मौत के आंकड़ों में भी बड़ी गिरावट आई है. देशभर में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 1.79 लाख नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 3558 लोगों की मौत हुई है. इससे पहले गुरुवार (27 मई) को जारी आंकड़ों के अनुसार, देशभर में 2.11 लाख नए केस सामने आए थे और 3842 मरीजों की जान गई थी. वहीं 26 मई को 2.08 लाख नए केस दर्ज किए गए थे और 4157 संक्रमितों की मौत हुई थी. वर्ल्डोमीटर के अनुसार, पिछले 24 घंटे में भारत में 1 लाख 79 हजार 770 लोग कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हुए है, जबकि इस दौरान 3558 लोगों की जान गई. इसके बाद भारत में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2 करोड़ 75 लाख 47 हजार 705 हो गई है, जबकि 3 लाख 18 हजार 821 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.More Related News