
Covid-19 Updates: कोरोना की दूसरी लहर ने मचाया कहर, 24 घंटे में 4.14 लाख नए केस, 3920 लोगों ने गंवाई जान
Zee News
Covid-19 Updates: भारत में पिछले 24 घंटे में 4 लाख 14 हजार 433 लोग कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हुए है, जबकि इस दौरान 3920 लोगों की जान गई.
नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) की दूसरी लहर का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है और रोजाना रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं. कोविड-19 के नए मामलों ने एक बार फिर अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और 24 घंटे में 4.14 लाख से ज्यादा नए मामले दर्ज हुए हैं, जबकि इस दौरान करीब 4 हजार लोगों की मौत हुई है. वर्ल्डोमीटर के अनुसार, पिछले 24 घंटे में भारत में 4 लाख 14 हजार 433 लोग कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हुए है, जबकि इस दौरान 3920 लोगों की जान गई. इसके बाद भारत में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2 करोड़ 14 लाख 85 हजार 285 हो गई है, जबकि 2 लाख 34 हजार 71 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.More Related News