
Covid-19 Update: फिर बढ़ने लगे कोरोना के नए मामले, 24 घंटे में 3.62 लाख बढ़ा संक्रमण; 4126 लोगों की मौत
Zee News
Covid-19 Updates: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 3 लाख 62 हजार 406 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि इस दौरान देशभर में 4126 लोगों की इस महामारी की वजह से मौत हुई है.
नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) की दूसरी लहर थमने का नाम नहीं ले रही और एक बार फिर नए मामले बढ़ने लगे हैं. देशभर में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 (Covid-19) के 3.62 लाख नए मामले सामने आए है. बता दें कि इससे पहले मंगलवार को 3.29 लाख और बुधवार को 24 घंटे में 3.48 लाख नए मामले दर्ज किए गए थे. भारत में कोविड-19 (Covid-19 in India) के नए मामलों में बढ़ोतरी के साथ ही मौत के आंकड़े भी लगातार बढ़ रहे हैं और पिछले 24 घंटे में 4126 लोगों की मौत हुई है. इससे पहले बुधवार को देशभर में 4205 लोगों की मौत हुई थी, जो महामारी की शुरुआत से लेकर सर्वाधिक संख्या (Record Coronavirus Death) है. इसके अलावा 8 मई को भी 4187 मरीजों ने अपनी जान गंवाई थी.More Related News