
Covid-19 Second Wave Peak: भारत में कब आएगा कोरोना वायरस की दूसरी लहर का पीक? वैज्ञानिकों ने बताई तारीख
Zee News
भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर (Coronavirus 2nd Wave) का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है और अब तक 2 करोड़ 10 लाख 64 हजार 862 लोग इस महामारी से संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 30 हजार 170 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर (Coronavirus 2nd Wave) का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है और देश में रोजाना रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं. इस बीच यह सवाल उठ रहा है कि आखिरी कोविड-19 की दूसरी लहर का पीक कब होगा और कब मामलों में गिरावट दर्ज की जाएगी. सरकार के मैथमेटिकल मॉडलिंग एक्सपर्ट प्रोफेसर एम. विद्यासागर (Professor M. Vidyasagar) का कहना है कि कोरोना वायरस इस सप्ताह अपने पीक पर आ सकता है और दूसरी लहर 7 मई को अपने पीक पर हो सकती है. इसके बाद कोविड-19 के मामलों में गिरावट दर्ज की जाएगी.More Related News