Covid-19 Pandemic से निपटने 400 सेवानिवृत्त मिलिट्री डॉक्टर की भर्ती करेंगी Forces
Zee News
कोविड से लड़ाई में मदद करने के लिए सुरक्षा बल एक और अहम मदद करने जा रहे हैं. इसके तहत फोर्स 400 सेवानिवृत्त मिलिट्री डॉक्टरों की भर्ती करेंगी.
नई दिल्ली: कोविड-19 महामारी (Covid-19 pandemic) से मजबूती से निपटने के लिए आर्म्ड फोर्सेस मेडिकल सर्विसेस (AFMS) 11 महीने के लिए 400 सेवानिवृत्त मिलिट्री डॉक्टर (Military Doctors) को भर्ती करने जा रहा है. रक्षा मंत्रालय (Defence Ministry) ने 2017 से 2019 के बीच सेवामुक्त हुए इन डॉक्टरों को भर्ती करने के लिए AFMS को अनुमति भी दे दी है. कोविड-19 से लड़ाई में रक्षा मंत्रालय के सशस्त्र बल और अन्य विंग की भूमिका खासी अहम रही है. सुरक्षा बलों ने संक्रमण के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए कोविड अस्पताल बनाए, ऑक्सीजन का उत्पादन बढ़ाया, चिकित्सा कर्मचारियों और ऑक्सीजन कंटेनरों को एयरलिफ्ट किया. इसके अलावा वे कोविड के कारण बिगड़े हालातों से निपटने में मदद करने के लिए राज्य सरकारों के साथ संपर्क में रहे. अब डॉक्टरों की कमी को पूरा करने के लिए भी वे मदद करने जा रहे हैं.More Related News