
Covid-19 Outbreak: मास्क नहीं लगाना हो सकता है खतरनाक, सिर्फ एक मिनट संक्रमित के पास रहने से हो रहा कोरोना
Zee News
एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस बार कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण काफी तेज है और यह सिर्फ एक मिनट में संक्रमित कर दे रहा है, जबकि पिछली लहर के दौरान संक्रमित होने में 10 मिनट लग रहे थे.
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में कोविड-19 (Covid-19 in India) के मामले हर दिन तेजी से बढ़ रहे हैं और मौत के आंकड़ों में भी लगातार वृद्धि हो रही है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में भी कोविड-19 के 17,282 नए मरीजों की पुष्टि हुई है और संक्रमण की दर 15.92 प्रतिशत पहुंच गई है. इस बीच एक्सर्ट्स का कहना है कि संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में एक मिनट के लिए आने से भी लोग कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में मास्क नहीं लगाना खतरनाक हो सकता है. क्योंकि एक्सपर्ट्स के अनुसार, कोरोना की दूसरी लहर में बिना मास्क लगाए किसी संक्रमित व्यक्ति के पास सिर्फ एक मिनट रहने से भी लोग कोविड-19 पॉजिटिव हो रहे हैं. डॉक्टरों का कहना है कि कोरोना की पहली लहर में संक्रमित के साथ लगातार 10 मिनट तक रहने पर महामारी के चपेट में आने का खतरा था, जो इस बार घटकर सिर्फ एक मिनट रह गया है.More Related News