
Covid-19 वैक्सीन, दवाओं से जुड़े मुद्दे पर IMF ने की Indian Government की तारीफ, कहा- उत्पादन बढ़ाना सराहनीय कदम
Zee News
कोरोना वायरस से निपटने के लिए वैक्सीन और दवाओं का उत्पादन-सप्लाई बढ़ाने की भारत सरकार की घोषणा की अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने तारीफ की है.
वॉशिंगटन: भारत सरकार (Indian Government) द्वारा कोविड-19 (Covid-19) महामारी से लड़ने के लिए वैक्सीन और दवाओं का उत्पादन बढ़ाने के लिए की गई घोषणा की अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने तारीफ की है. बीते सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की थी कि 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के टीकाकरण के लिए केंद्र सरकार 21 जून से राज्यों को कोरोना वायरस वैक्सीन (Vaccine) मुफ्त में उपलब्घ कराएगी. इसके लिए आगामी दिनों में देश में वैक्सीन का उत्पादन और सप्लाई (Vaccine Production and supply) बढ़ाई जाएगी. आईएमएफ के प्रवक्ता गेरी राइस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'आईएमएफ भारत सरकार की टीकाकरण का दायरा एवं पहुंच बढ़ाने की घोषणा का स्वागत करता है. कोविड की दूसरी लहर और इससे जुड़ी पाबंदियों के कारण भारत में आर्थिक गतिविधियों पर खासा असर पड़ा है. आईएमएफ अगले महीने जारी होने वाले वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक में भारत के ग्रोथ रेट की समीक्षा करेगा.'More Related News