
Covid-19: महाराष्ट्र में लगातार बढ़ रहा मौतों का आंकड़ा, नए मामलों में गिरावट जारी
Zee News
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना (Coronavirus) के 34,389 नए मरीज मिले हैं, जबकि इससे पहले शनिवार को 34,848 नए केस मिले थे.
मुंबई: महाराष्ट्र में रविवार को Covid-19 से 974 मौतें हुईं, जिससे राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 81,486 हो गई, जबकि संक्रमण के 34,389 नए मामले आए. राज्य में नए मामलों की संख्या लगातार तीसरे दिन 40,000 से नीचे रही. 4,68,109 एक्टिव केस महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि महाराष्ट्र में कुल मामले 53,78,452 तक पहुंच गए हैं. दिन में कुल 59,318 मरीजों को छुट्टी दे दी गई, जिससे महाराष्ट्र में अब तक ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 48,26,371 हो गई है, जबकि राज्य में अब 4,68,109 मरीजों का इलाज चल रहा है.More Related News