
Covid-19: भारत में कब आएगा कोरोना के 2nd Wave का पीक? CEA कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यन ने दी जानकारी
Zee News
भारत मुख्य आर्थिक सलाहकार (CEA) केवी सुब्रमणियम (KV Subramanian) कहा है कि कोरोना वायरस का दूसरी वेव (2nd Wave of Coronavirus) मई के मध्य तक पीक पर पहुंच सकती है.
नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) की दूसरी लहर भयावह होती जा रही है और लगातार रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं. इस बीच मुख्य आर्थिक सलाहकार (CEA) केवी सुब्रमणियम (KV Subramanian) कहा है कि कोरोना वायरस की दूसरी वेव मई के मध्य तक पीक पर पहुंच सकती है. केवी सुब्रमणियम (KV Subramanian) ने कहा कि कोविड-19 महामारी का मौजूदा संक्रमण अगले महीने के मध्य में चरम पर पहुंच सकता है. उन्होंने उम्मीद जताई कि इसका अर्थव्यवस्था पर प्रभाव उतना व्यापक नहीं होगा. देश भर में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण के बीच उन्होंने यह बात कही.More Related News