
Covid-19: बेकाबू हो रहा कोरोना वायरस, बचने के लिए एक्सपर्ट्स ने दी Double Mask पहनने की सलाह
Zee News
कोविड-19 से बचने के लिए मास्क (Mask) लगाना बेहद जरूरी है, लेकिन इस बीच एक्सपर्ट्स ने डबल मास्क लगाने की सलाह दी है और उनका कहना है कि कोरोना ट्रांसमिशन रोकने के लिए डबल मास्क एक बेहतर विकल्प है.
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) के डराने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं और सोमवार को 24 घंटों में 1.68 लाख नए मामले सामने आए. कोविड-19 से बचने के लिए मास्क (Mask) लगाना बेहद जरूरी है, लेकिन इस बीच एक्सपर्ट्स ने डबल मास्क लगाने की सलाह दी है. विशेषज्ञों का कहना है कि ट्रांसमिशन रोकने के लिए डबल मास्क एक बेहतर विकल्प है. दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल के आंतरिक चिकित्सा विभाग के निदेशक डॉ. रोमेल टिकू के अनुसार, कोरोना ट्रांसमिशन से बचने के लिए एक सर्जिकल मास्क और एक कपड़ा मास्क या दो कपड़े मास्क पहन सकते हैं. हालांकि, अगर एन-95 मास्क पहनते हैं तो डबल मास्क की जरूरत नहीं होगी.More Related News