![Covid-19: पुराने वैरिएंट को टेकओवर कर रहा कोरोना का B.1.617.2 रूप, जानें कितना है इससे खतरा](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/05/26/832347-coronavirus-mutation-4565.jpg)
Covid-19: पुराने वैरिएंट को टेकओवर कर रहा कोरोना का B.1.617.2 रूप, जानें कितना है इससे खतरा
Zee News
कोविड-19 के नए वैरिएंट B.1.617.2 (Covid-19 New Variant) को लेकर किए गए एक रिसर्च ने एक्सपर्ट्स की चिंचा बढ़ा दी है, क्योंकि अन्य वैरिएंट को B.1.617.2 टेकओवर कर रहा है.
नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर (Coronavirus 2nd Wave) पर धीरे-धीरे ब्रेक लगने लगा है और लगातार नए मामलों में कमी आ रही है. हालांकि इस बीच कोविड-19 के नए वैरिएंट B.1.617.2 (Covid-19 New Variant) को लेकर किए गए एक रिसर्च ने एक्सपर्ट्स की चिंचा बढ़ा दी है, क्योंकि अन्य वैरिएंट को B.1.617.2 टेकओवर कर रहा है. जीनोमिक सीक्वेंसिंग (Genome Sequencing) के विशेषज्ञों ने खुलासा किया है कि कोरोना वायरस का B.1.617.2 वैरिएंट यूके में पहली बार मिले वैरिएंट B.1.1.7 को भी टेक ओवर कर रहा है. इसके बाद भारत में पहली बार मिले B.1.617 के B1617.1, B1617.2, और B.617.3 वैरिएंट को यूके मॉनीटर कर रहा है.![](/newspic/picid-1269750-20250205131026.jpg)
भारत और पाकिस्तान दोनों के पास तरह-तरह की मिसाइलें हैं. लेकिन दोनों में से किस देश के पास ज्यादा घातक मिसाइल है? वैसे तो मिसाइलों के बीच तुलना उसकी रेंज, परमाणु क्षमता, सटीकता आदि से होती है. भारत और पाकिस्तान दोनों के पास परमाणु हथियार हैं. साथ ही कई तरह की मिसाइलें हैं. ऐसे में जानिए दोनों की प्रमुख मिसाइलों के बारे मेंः
![](/newspic/picid-1269750-20250205065229.jpg)
हिंद महासागर में हथियारों की होड़ मची है. चीन और पाकिस्तान के बढ़ते गठजोड़ के चलते भारत के लिए अपनी समुद्री रक्षा क्षमताओं को उन्नत स्तर पर ले जाना काफी अहम है. नई दिल्ली इस दिशा में लगातार जुटा हुआ है. अब रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि भारत की परमाणु ऊर्जा से चलने वाली पनडुब्बी को 2025 के आखिर तक नौसेना में शामिल कर लिया जाएगा. ये समुद्री सुरक्षा के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण कदम होगा.