Covid-19: पीएम नरेंद्र मोदी ने कोरोना के बढ़ते मामलों पर बुलाई मुख्यमंत्रियों की बैठक, नई रणनीति पर होगा मंथन
Zee News
PM Meet On Covid-19 Crisis : 17 मार्च को होने वाली इस अहम बैठक में सभी राज्यों से वहां के हालात के बारे में जानकारी लेने के साथ सुझाव भी लिए जाएंगे. राज्यों से आए सुझाव के आधार पर कोरोना को फिर बढ़ने से रोकने की रणनीति बनेगी.
नई दिल्ली: देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 17 मार्च को मुख्यमंत्रियों की वर्चुअल बैठक बुलाई है. दिन में 11 बजे से यह वर्चुअल मीटिंग होगी. इस बैठक के दौरान सभी मुख्यमंत्रियों से कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के रोकथाम के लिए प्रभावी प्रबंधन और वैक्सीनेशन पर भी चर्चा होगी. पीएम मोदी इससे पूर्व भी कोरोना काल में कई बार मुख्यमंत्रियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग से चर्चा कर वैश्विक महामारी की रोकथाम की रणनीति बना चुके हैं. अधिकारिक जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि 17 मार्च को होने वाली इस अहम बैठक में सभी राज्यों से वहां के हालात के बारे में जानकारी लेने के साथ सुझाव भी लिए जाएंगे. राज्यों से आए सुझाव के आधार पर कोरोना को फिर बढ़ने से रोकने की रणनीति बनेगी.More Related News