Covid-19: पश्चिम बंगाल में नए निर्देश जारी, शादी समारोह में सिर्फ 50 लोग हो सकेंगे शामिल
Zee News
बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते पश्चिम बंगाल सरकार (West Bengal Government) ने नए सिरे से निर्देश जारी किए हैं. राज्य में अब 50 से अधिक लोग शादियों में शामिल नहीं हो सकेंगे.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल सरकार (West Bengal Government) ने Covid-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर शनिवार को शादी समारोह एवं पारिवारिक कार्यक्रमों में 50 से अधिक मेहमानों के शामिल होने पर रोक लगा दी है. इसके अलावा राज्य में नए सिरे से सख्त पाबंदियां लागू की हैं. पश्चिम बंगाल सरकार (West Bengal Government) ने शुक्रवार को आदेश जारी कर सभी शॉपिंग मॉल, ब्यूटी पार्लर, रेस्तरां, स्पोर्ट स्टेडियम, जिम, स्पा और स्विमिंग पूल को तत्काल बंद करने को कहा था. इस आदेश के मुताबिक बाजार भी सुबह 7 से 10 बजे तक और शाम को तीन से पांच बजे तक ही खोले जा सकेंगे. सरकार ने शनिवार को जारी आदेश में कहा, ‘स्वास्थ्य सेवा देने वाले प्रतिष्ठान, बिजली, टेलीकॉम, परिवहन, किराना, मांस, मिठाई की दुकानें, दूध आपूर्ति पाबंदियों से मुक्त रहेंगे.’More Related News