
Covid-19: दिल्ली में अब खत्म होगा लॉकडाउन का दौर, जानें क्या-क्या खुलेगा
Zee News
Unlock process in Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोविड-19 (Covid-19 in Delhi) संक्रमण दर 2.14 फीसदी पर पहुंच गई है, जिसके बाद अब लॉकडाउन का दौर खत्म करने की तैयारी है.
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus in Delhi) की दूसरी लहर अब कमजोर पड़ने लगी है और नए मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है. दिल्ली में कोविड-19 संक्रमण दर 2.14 फीसदी पर पहुंच गई है, जिसके बाद अब लॉकडाउन का दौर खत्म करने की तैयारी है. सूत्र के मुताबिक, दिल्ली में संक्रमण की दर कम होने के बाद लॉकडाउन में 1 जून से छूट दी जाएगी, हालांकि यह अनलॉक लिमिटेड हो सकता है और आंशिक छूट दी जा सकती है. 1 जून से दिल्ली सरकार कंस्ट्रक्शन से जुड़ी दुकानों, हार्डवेयर शॉप, मेंटेनेन्स और रिपेयर से जुड़ी दुकानों को खुलने की इजाजत मिल सकती है. वहीं मॉल, स्पा, जिम के खुलने पर अभी सहमति नहीं बन पाई है.More Related News