
Covid-19: क्या दिल्ली में लग सकता है Lockdown? आज LG के साथ सीएम केजरीवाल की बैठक
Zee News
सीएम केजरीवाल ने रविवार की मीटिंग के बाद दिल्ली के हालात की जानकारी दी थी. वहीं आज LG अनिल बैजल के साथ बैठक में मुख्य सचिव विजय देव समेत कुछ अन्य बड़े अधिकारी मौजूद हो सकते हैं. मीटिंग में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण की स्थिति पर चर्चा होगी.
नई दिल्ली: राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार भयावाह होती जा रही है. कोरोना संक्रमण के नए आंकड़े अब हर दिन पुराने रिकॉर्ड तोड़ रहे है. यहां बीते 24 घंटे में कोरोना के 25462 नए मामले सामने आए. यानी हर घंटे एक हजार से ज्यादा संक्रमित मिले. गौरतलब है कि एक दिन में सबसे ज्यादा संक्रमित मिलने का ये अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा रहा है. अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की कमी के बीच संक्रमण दर 30 फीसदी तक पहुंच गई है. बिगड़ती स्थिति से एक बार फिर दिल्ली में हालात संभालने के लिए लॉकडाउन (Lockdown) के कयास लग रहे हैं. बेकाबू हालात के बीच आज 11 बजे दिल्ली के उपराज्यपाल (LG) और सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) अहम बैठक करेंगे.More Related News