
COVID-19 को भगा सकता है सर्दी-जुकाम वाला वायरस, रिसर्च में हुआ बड़ा खुलासा
Zee News
राइनो वायरस से संक्रमित सेल्स ऐसी प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ावा दे रही थीं, जिनसे सार्स-CoV-2 की संक्रामक क्षमता कमजोर हो रही थी. वहीं राइनो वायरस की गैरमौजूदगी में कोरोना वायरस मरीजों के शरीर में सामान्य रूप से सक्रिय हो रहा है.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Covid-19) को लेकर आज भी दुनियाभर में कई रिसर्च की जा रही हैं, जिसके जरिए लगातार बड़े खुलासे हो रहे हैं. एक ऐसा ही खुलासा स्कॉटलैंड की यूनिवर्सिटी ऑफ ग्लास्गो (University of Glasgow) में की गई, जिसके बाद वैज्ञानिकों ने पाया कि सर्दी-जुकाम के लिए जिम्मेदार राइनो वायरस (Rhinovirus) कोरोना को हरा सकता है. रिसर्च टीम का हिस्सा रहे डॉक्टर पाब्लो म्युरिका ने बीबीसी से बातचीत में बताया कि राइनो वायरस सार्स-कोवि-2 के लिए कोई मौका नहीं छोड़ता. यह इसे बुरी तरह बाहर धकेल देता है. उन्होंने कहा कि अगर इंसान के शरीर में राइनो वायरस का अच्छा-खासा प्रभाव है तो यह कोविड-19 के संक्रमण को रोक सकता है.More Related News