
Covid-19: कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, जानें ठीक एक साल पहले क्या थे महामारी के हालात
Zee News
देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं. कई राज्यों के हालात चिंताजनक हैं. देश में इस साल एक दिन में सर्वाधिक 28,903 नए Covid-19 के मामले सामने आए हैं.
नई दिल्ली: भारत में कोविड-19 (Coronavirus) के एक दिन में 28,903 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,14,38,734 हो गई है. इस साल एक दिन में सामने आए यह अब तक के सबसे अधिक मामले हैं. आज से ठीक एक साल पहले भारत में कोरोना के हालात इससे काफी अलग थे. 17 मार्च 2020 को देश में कोविड-19 तीसरी मौत हुई थी और संक्रमितों की संख्या 126 थी. इसके बाद बढ़ते कोरोना केस के चलते सरकार को सख्त कदम उठाने पड़े. 22 मार्च से जनता कर्फ्यू का आह्वान किया गया और 25 मार्च से संपूर्ण लॉकडाउन का फैसला लेना पड़ा. आंकड़ों के अनुसार, इससे पहले 13 दिसम्बर को 24 घंटे में वायरस के 30,254 नए मामले सामने आए थे. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Helth Ministry) की ओर से बुधवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) से 188 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,59,044 हो गई है. आंकड़ों के अनुसार, देश में लगातार सातवें दिन वायरस के नए मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई और उसके साथ ही इलाज करा रहे मरीजों की संख्या भी बढ़कर 2,34,406 हो गई, जो कुल मामलों का 2.05 प्रतिशत है.More Related News