
COVID-19 की तीसरी लहर को कैसे रोक सकते हैं? Central Government के वैज्ञानिक सलाहकार Vijay Raghavan ने दिया जवाब
Zee News
Vijay Raghavan ने ही कुछ दिनों पहले कोरोना की तीसरी लहर आने के चेतावनी दी थी. उन्होंने कहा था कि भारत में कोरोना की तीसरी लहर को आने से कोई नहींं रोक सकता है. हालांकि आज उन्होंने इसे रोकने के कुछ उपाय बताए हैं.
नई दिल्ली: भारत में आने वाली कोरोना की तीसरी लहर (3rd Wave of Corona) को काबू किया जा सकता है. केंद्र सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकर विजय राघवन ने शुक्रवार को कहा, 'यदि हम मजबूत उपाय करते हैं तो ऐसा संभव है कि देश में कोरोना की तीसरी लहर कहीं ना आए. हालांकि यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि स्थानीय, राज्यों, जिला वार और शहरों के स्तर पर सभी जगह किस स्तर से प्रभावी गाइडेंस का पालन किया गया है.' LIVE TVMore Related News