
Covid-19: इस केमिस्ट शॉप पर हैं सभी जरूरी दवाइयां, फेबी फ्लू से लेकर जिंक टेबलेट मौजूद
Zee News
कोविड मरीजों को दी जाने वाली फेबी फ्लू, जिंक कोनिया, जिंकोविट, डोलो 650 और विटामिन सी जैसी सभी दवाइयां यहां मौजूद है. हालांकि अगर किसी को फेबी फ्लू टैबलेट चाहिए तो उसके लिए डॉक्टर प्रिस्क्रिप्शन लाना जरूरी होगा.
नई दिल्ली: दिल्ली के करोलबाग इलाके की चन्ना मार्किट स्थित कृष्णा कैमिस्ट शॉप पर कोरोना महामारी की चुनौतियों के बीच आम मरीजों की जरूरत की हिसाब की सभी दवाइयां मौजूद है. 8A/37 WEA करोलबाग के इस पते पर रजिस्टर्ड शॉप के पास बीएल कपूर अस्पताल है. जिसकी वजह से यहां पर दवाइयां लेने वालों की भीड़ लगी रहती है. इस शॉप के मालिक कृष्ण कुमार ने ज़ी न्यूज़ को बताया की इनके पास रेमिडेसिवर इंजेक्शन (Remedisvir) इंजक्शन को छोड़कर बाकी सभी दवाइयां मिल ही जाती हैं.More Related News