
Covid महामारी आने से पहले ही Vaccine तैयार कर चुका था China, विशेषज्ञ ने जताई आशंका
Zee News
चीन की आबादी की तुलना में न के बराबर कोविड मामले आना, महामारी का प्रकोप होने के 2 महीने बाद ही वैक्सीन के लाइसेंस के लिए आवेदन देना संदिग्ध है. ऐसा लगता है कि चीन ने पहले ही वैक्सीन बना लिया था.
बेंगलुरू: अब तक तो पूरी दुनिया चीन (China) पर इस बात को लेकर शक जता रही है कि उसने ही लैब में जानलेवा कोविड-19 (Covid-19) वायरस पैदा किया है, जिसने दुनिया में 37 लाख से ज्यादा लोगों की जान ले ली और 17 करोड़ से ज्यादा लोगों को संक्रमित किया. वहीं अब देश की शीर्ष विशेषज्ञ ने आशंका जताई है कि चीन ने इस वायरस के फैलने का अंदेशा देख महामारी (Pandemic) का प्रकोप होने से पहले ही वैक्सीन भी तैयार कर ली थी. पूरी दुनिया में जहां कोरोना ने जमकर कहर बरपाया, जबकि जिस देश में पैदा हुआ वहां केवल 91 हजार मामले आए और 4,636 मौतें दर्ज हुईं. कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के मामलों की संख्या के आधार पर देखें तो दुनिया में सबसे ज्यादा 140 करोड़ की आबादी वाला चीन मामलों की संख्या में दुनिया में 98वें पर है. यह सोचने वाली बात है.More Related News