
Coronaviurs के बढ़ते मामलों से हड़कंप, New Zealand ने भारतीयों पर लगाया ट्रैवल बैन
Zee News
भारत में कोरोना वायरस (Cornavirus in India) के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए न्यूजीलैंड ने 11 अप्रैल से भारत से आने वाले सभी यात्रियों पर अस्थाई रूप से बैन लगा दिया है.
नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस (Cornavirus in India) के बढ़ते प्रकोप के बीच न्यूजीलैंड ने 11 अप्रैल से भारत से आने वाले यात्रियों पर अस्थाई रूप से बैन लगा दिया है. बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के नए मामलों में लगातार बढ़ोतरी हुई है और पिछले तीन दिनों में दो दिन 1 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं. समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न (Jacinda Ardern) ने भारत से आने वाले सभी यात्रियों के लिए प्रवेश पर रोक लगा दी है. इसमें न्यूजीलैंड के नागरिक भी शामिल हैं, जो भारत से अपने देश लौट रहे हैं. रिपोर्ट के अनुसार, यह रोक 11 अप्रैल से शुरू होगी और 228 अप्रैल तक लागू रहेगी.More Related News