
Coronavirus Update Today: एक दिन में रिकॉर्ड 68020 नए मामले, 291 मरीजों की मौत
Zee News
Coronavirus Outbreaks: होली (Holi 2021) के बीच कोरोना वायरल (Coronavirus) के रिकॉर्ड 68,020 नए मामले सामने आए हैं. 24 घंटे के अंदर 291 मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही दुनियाभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 12.70 करोड़ के पार पहुंच गई है.
नई दिल्ली: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के 68,020 नए मामले सामने आए जो कि इस साल प्रतिदिन सामने आने वाले मामलों का सबसे बड़ा आंकड़ा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Minister) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1.20 करोड़ से अधिक हो गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Minister) आंकड़ों के अनुसार लगातार 19वें दिन कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के मामलों में वृद्धि देखी गई. वर्तमान में देश में Covid-19 के 5,21,808 मरीज इलाज करा रहे हैं जो कि कुल मामलों का 4.33 प्रतिशत है. मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, मरीजों के ठीक होने की दर घटकर 94.32 प्रतिशत रह गई है.More Related News