
Coronavirus Update: नहीं थम रही मरने वाली की रफ्तार, 24 घंटों में हुई 4157 लोगों की मौत
Zee News
बुधवार की सुबह जारी हेल्थ मिनिस्ट्री की जानिब से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 2,08,921 नए कोरोना के मामले सामने आए
नई दिल्ली: कोरोना वायरस के मामलों में यूं तो हर रोज कमी दर्ज की जा रही है लेकिन आज गुज़िश्ता रोज के मुकाबिले कुछ ज्यादा मामले आए हैं. मंगलवार को जहां 2 लाख से भी कम नए मरीज सामने आए थे वहीं आज 2 लाख से ज्यादा मामले आए हैं. इसके अलावा मौतों की बात करें तो मौत के आंकड़ों में कोई खासा फर्क देखने को नहीं मिल रहा है. 33,48,11,496 samples tested for up to 25th May 2021. Of these, 22,17,320 samples tested yesterday: Indian Council of Medical Research (ICMR) बुधवार की सुबह जारी हेल्थ मिनिस्ट्री की जानिब से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 2,08,921 नए कोरोना के मामले सामने आए. जिसके बाद कुल मरीजों की तादाद 2,71,57,795 पहुंच गई है. वहीं 4,157 लोगों की मौत के बाद कुल मरने वालों की तादाद 3,11,388 पहुंच गई है. — ANI (@ANI)More Related News