
Coronavirus Update: देश में लगातार दूसरे दिन मिले 62 हजार से ज्यादा नए मामले, 321 संक्रमितों की मौत
Zee News
Coronavirus Cases India Today: देश में लगातार कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ती जा रही है. एक दिन में 62,714 नए मामले सामने आए हैं. 24 घंटे के अंदर 321 लोग कोरोना संक्रमण से अपनी जान गंवा चुके हैं.
नई दिल्ली: देश में Covid-19 के एक दिन में 62,714 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,19,71,624 हो गई है इसके साथ ही 321 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 1,61,552 तक पहुंच गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में इस समय 4,86,310 लोग कोविड-19 (Coronavirus) का इलाज करा रहे हैं जबकि 1,13,23,762 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) के अनुसार, महाराष्ट्र, गुजरात, हरियाणा, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, जम्मू और कश्मीर, कर्नाटक, पंजाब और बिहार कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण से ज्यादा प्रभावित हैं. शनिवार को MoHFW ने कहा कि राज्यों को सूचित कर दिया गया है कि देश में मई 2020 (साप्ताहिक क्रमशः 7.7% और 5.1%) के बाद से साप्ताहिक COVID मामलों में तेजी से वृद्धि देखी जा रही है. उन 46 जिलों पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है जहां से इस महीने के कुल मामलों में से 71% कोरोना केस और 69% मौतों के आंकड़े आए हैं.More Related News