
Coronavirus Update: एक दिन कमी के बाद आज फिर हुआ नए मामलों में इजाफा, 440 लोगों की मौत
Zee News
भारत में कोविड संक्रमण से ठीक होने की दर वर्तमान में 97.52 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे अधिक है. एक्टिव मामलों की बात करें तो पिछले 24 घंटों में 2,431 की गिरावट दर्ज की,
नई दिल्ली: भारत में बुधवार को फिर से कोरोना के मामलों में इजाफा दर्ज किया गया. पिछले 24 घंटों में 35,178 नए मामले दर्ज किए. जबकि मंगलवार के 25,166 से लगभग 40 फीसद से ज्यादा हैं, जो 154 दिनों में सबसे कम है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी किए गए कोविड बुलेटिन में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में कुल 440 मौतें भी हुई हैं, जिसमें मौत का आंकड़ा 4,32,519 हो गया है. भारत में कोविड संक्रमण से ठीक होने की दर वर्तमान में 97.52 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे अधिक है. एक्टिव मामलों की बात करें तो पिछले 24 घंटों में 2,431 की गिरावट दर्ज की, कुल एक्टिव आंकड़ा 3,67,415 है, जो पिछले 148 दिनों में सबसे कम है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ज़रिए जारी बुलेटिन के मुताबिक एक्टिव आंकड़ा कुल मामलों का 1.14 फीसद है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है.More Related News