
Coronavirus: 'UP सरकार को नहीं देनी चाहिए थी Kanwar Yatra की मंजूरी', केंद्र का SC में हलफनामा
Zee News
देश में कोरोना वायरस की चल रही दूसरी लहर के बावजूद उत्तर प्रदेश सरकार ने सावन महीने में होने वाली कांवड़ यात्रा को मंजूर दे दी है. इस पर केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया है.
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस की चल रही दूसरी लहर के बावजूद उत्तर प्रदेश सरकार ने सावन महीने में होने वाली कांवड़ यात्रा को मंजूर दे दी है. इस पर केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया है. केंद्र सरकार ने कहा है कि यूपी सरकार को कांवड़ यात्रा की परमिशन नहीं देनी चाहिए. केंद्र सरकार की तरफ से सुझाव देते हुए कहा गया कि एक पारंपरिक धार्मिक यात्रा होने की वजह से यूपी सरकार टैंकर के जरिए गंगा जल का प्रबंध कर सकती है. इस तरह लोग गंगा जल लेकर आगे का पूजा-पाठ कर सकते हैं और परंपरा भी नहीं टूटेगी. यूपी सरकार को कोविड प्रोटोकॉल फॉलो करना होगा.More Related News