
Coronavirus Third wave होगी कितनी खतरनाक? Expert ने जताया ये अनुमान
Zee News
Coronavirus Third Wave: नई स्टडी में ब्रिटेन (UK) के डाटा, वैक्सीनेशन और कोरोना वायरस के नए वेरिएंट का ध्यान रखा गया. जैसे जनवरी में वहां रोजाना 60,000 केस और 1,200 मौत हो रही थीं. लेकिन चौथी लहर के दौरान ये आंकड़ा 21,000 पर सिमटा और केवल 14 मौत हुईं.
नई दिल्ली: Covid-19 महामारी मॉडलिंग से संबंधित एक सरकारी समिति के एक वैज्ञानिक ने कहा है कि अगर कोविड प्रोटोकॉल (Covid Protocol) यानी कोरोना गाइडलाइंस का सही से पालन नहीं किया जाता है, तो कोरोना वायरस की तीसरी लहर (Coronavirus Third Wave) अक्टूबर-नवंबर के बीच चरम पर पहुंच सकती है. हालांकि इस दौरान दूसरी लहर में सामने आए दैनिक मामलों के आधे केस देखने को मिल सकते हैं. 'सूत्र मॉडल' या कोविड-19 के गणितीय अनुमान पर काम कर रहे मनिंद्र अग्रवाल ने कहा अगर वायरस का नया स्ट्रेन पैदा हुआ तो ऐसी स्थिति में तीसरी लहर और तेजी से फैल सकती है. विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग ने पिछले साल गणितीय मॉडल का उपयोग कर कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि का पूर्वानुमान लगाने के लिए समिति का गठन किया था.More Related News