
Coronavirus Second Wave का 9 राज्यों में नहीं असर, 500 से भी कम हैं केस
Zee News
कोरोना की दूसरी लहर (Coronavirus second wave) ने हाहाकार मचा रखा है. हर रोज आंकड़ों के रिकॉर्ड टूट रहे हैं. इस सबके बीच देश के 9 राज्य ऐसे हैं जहां कोरोना के मामले 500 से अधिक नहीं हैं.
नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) की दूसरी लहर ने तबाही मचा रखी है. हर रोज नए मामलों का रिकॉर्ड टूट रहा है. बीते 24 घंटे में ही 1.84 लाख लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. कुल आंकड़ा 13,873,825 तक पहुंच चुका है. 172085 लोग कोरोना के चलते जान गंवा चुके हैं. ऐसे में भी देश के 9 राज्य ऐसे हैं जहां कोरोना की दूसरी लहर बेअसर है. यहां आज भी कुल मरीजों की संख्या 500 से कम है. जिन राज्यों में कोरोना की दूसरी लहर का असर नहीं है उनमें नॉर्थ ईस्ट के कई राज्य शामिल हैं. अरुणाचल प्रदेश में इस समय कोरोना के केवल 55 मरीज हैं तो लक्षद्वीप में 86 और अंडमान निकोबार आइलैंड में 93 एक्टिव केस हैं. मणिपुर में 118, नागालैंड में 174 और सिक्किम में 175 मरीजों का इलाज चल रहा है. इनके अलावा मिजोरम में 204, मेघालय में 270, त्रिपुरा में 312 एक्टिव केस हैं.More Related News