
Coronavirus: SC ने बनाई नेशनल टास्क फोर्स, ऑक्सीन-दवा सप्लाई पर बनाएगी हिकमते अमली
Zee News
SC Sets Up 12-member National Task Force: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने कहा कि टास्क फोर्स एक हफ्ता के भीतर काम करना शुरू करे और हुकूमत और अदालत को अपनी रिपोर्ट सौंपे.
नई दिल्ली: कोरोना के इन बढ़ते मामलों के दरमियान ज्यादातर रियासतों को ऑक्सीजन और जरूरी दवाओं की भारी किल्लत का सामना है और इस मामले को लेकर अलग-अलग रियासतों के हाईकोर्ट्स और सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है. इसी बीच अब सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने 12 रुक्नी नेशनल टॉस्क फोर्स (National Task Force) बनाई की जो रियासतों और मरकज़ के ज़ेरे इंतज़ाम इलाकों में ऑक्सीजन और जरूरी दवाओं (Oxygen and Medicines) की फरहामी और सप्लाई का अंदाज़ा और उनकी सिफारिश करेगी. अदालत ने कहा है कि ये टास्क फोर्स शफाफ और पेशेवर तरीके से कोरोना वबा की चैलेंजेज का सामना करने के लिए इनपुट और हिकमते अमली देगी. साथ ही साइंसी, मुनसिब और जायज़ बुनियाद पर रियासतों को ऑक्सीजन की सप्लाई के लिए तरीके कार तैयार करेगी. इसमें शामिल 10 रुक्न मुल्क के जाने-माने डॉक्टर और दो रुक्न हुकूमत के नुमाइंदा होंगे.More Related News