
Coronavirus: Rahul Gandhi का केंद्र सरकार पर हमला, बोले- PR छोड़ Oxygen की आपूर्ति पर दें ध्यान
Zee News
Rahul Gandhi Attacks Central Govt: राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि केंद्र सरकार से अपील है कि PR और गैरजरूरी प्रोजेक्ट पर खर्च करने की बजाए वैक्सीन, ऑक्सीजन और अन्य स्वास्थ्य सेवाओं पर ध्यान दें.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस के कारण बिगड़ते हालात के बीच केरल के वायनाड से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर हमला बोला है. राहुल गांधी ने कहा कि कोरोना संकट के बीच पीआर और गैरजरूरी प्रोजेक्ट्स पर काम करने के बजाए केंद्र सरकार को वैक्सीन, ऑक्सीजन और दूसरी स्वास्थ्य सुविधाओं पर ध्यान देने की जरूरत है. सद्भाव से केंद्र सरकार से अपील है कि PR व अनावश्यक प्रॉजेक्ट पर खर्च करने की बजाए वैक्सीन, ऑक्सीजन व अन्य स्वास्थ्य सेवाओं पर ध्यान दें। इससे पहले शुक्रवार को राहुल गांधी ने केंद्र के सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पर सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा था कि केंद्र सरकार को अपनी प्रॉयरिटी तय करनी होगी. आने वाले दिनों में ये संकट और भी गहरायेगा। इससे निबटने के लिए देश को तैयार करना होगा।More Related News