
Coronavirus: Maharashtra ने Vaccination में बनाया रिकॉर्ड, 1 दिन में लगाए गए 5 लाख वैक्सीन
Zee News
Vaccination: वहीं देशभर में कोरोना वायरस वैक्सीन की 14.5 करोड़ से ज्यादा डोज लगाई जा चुकी हैं, जिनमें से 31 लाख से ज्यादा डोज सोमवार को लगाई गईं.
मुंबई: महाराष्ट्र में सोमवार को एक दिन में रिकॉर्ड 5 लाख वैक्सीन के डोज दिए गए. महाराष्ट्र जल्द अब तक के कुल डोज मिलाकर 1.5 करोड़ वैक्सीन लगाने वाला पहला राज्य बन सकता है. इससे पहले रविवार को महाराष्ट्र में वैक्सीन की डोज की कमी की वजह से सिर्फ एक लाख वैक्सीन लगे थे. लेकिन सप्लाई मिलने के बाद सोमवार को रिकॉर्ड पांच लाख वैक्सीन के डोज लगाए गए. हालांकि कई वैक्सीन सेंटर पर लोगों को अपनी बारी के लिए चार-पांच घंटे का इंतजार भी करना पड़ा.More Related News