
'Coronavirus Indian Variant' दुनिया में सबसे खतरनाक, सालों तक नहीं भरेंगे त्रासदी के घाव
Zee News
राजनीतिक रैलियां, बड़े पैमाने पर लोगों की भीड़ और कोरोना (Corona) से बचाव के नियमों का पालन न करने की वजह से भी हालात बेकाबू हुए हैं.
नई दिल्ली: बेल्जियम की यूनिवर्सिटी ऑफ ल्यूवेन के जाने-माने बायोलॉजिस्ट टॉम वेंसलीयर्स ने भारत में कोरोना के म्यूटेशन को लेकर ऐसा दावा किया है जो चिंता बढ़ा सकता है. वेंसलीयर्स के मुताबिक भारत में तबाही मचाने वाला कोरोना का नया वेरिएंट (coronavirus new variant) दुनिया का सबसे संक्रामक म्यूटेशन हो सकता है. ये स्ट्रेन ज्यादा खतरनाक बता दें, वेंसलीयर्स ही वो वैज्ञानिक हैं जिन्होंने सबसे पहले यूके वेरिएंट के बारे में जानकारी दी थी, उन्होंने ही बताया था कि ये वेरिएंट ज्यादा खतरनाक है. अमेरिका के रेडियो नेटवर्क NPR को दिए एक इंटरव्यू में वेंसलीयर्स ने कहा, 'भारत का नया वेरिएंट बेहद संक्रामक है. ये बड़ी तेजी से फैल सकता है.' इसकी स्वरूप बदलने की क्षमता लगभग यूके वेरिएंट जैसा ही है. उन्होंने कहा कि वायरस का ये स्वरूप संक्रमण को बढ़ाएगा.More Related News