
Coronavirus in Varanasi: पीएम मोदी ने जाना काशी का हाल, अफसरों संग मीटिंग कर दिए ये निर्देश
Zee News
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 पर वाराणसी के अधिकारियों के साथ मीटिंग की. बैठक के दौरान प्रधानमंत्री द्वारा कोरोना से बचाव तथा कोरोना संक्रमित मरीजों के समुचित उपचार हेतु टेस्टिंग, बेड, दवाइयाँ, वैक्सिीन, तथा मैन पावर आदि की जानकारी ली गई.
वाराणसी/नवीन पांडे: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वाराणसी में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की. पीएम मोदी ने ऑनलाइन कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद के दौरान कोरोना संक्रमण काल में लगातार लोगों की सेवा कर रहे कर्मचारियों की सराहना के साथ ही टीम का उत्साहवर्धन भी किया. बैठक के दौरान प्रधानमंत्री द्वारा कोरोना से बचाव तथा कोरोना संक्रमित मरीजों के समुचित उपचार हेतु टेस्टिंग, बेड, दवाइयाँ, वैक्सिीन, तथा मैन पावर आदि की जानकारी ली गई. उन्होंने जनता को हर संभव सहायता त्वरित रूप से उपलब्ध कराने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया.More Related News