
Coronavirus In UP: कोरोना के एक दिन में सर्वाधिक मामले सामने आए, इन जिलों में लगा नाइट कर्फ्यू
Zee News
बीते 24 घंटों में उत्तर प्रदेश में कोरोना के 15353 नए मामले सामने आए हैं.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर जारी है. लगातार नए संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. अब नए केस की संख्या 15 हजार के पार पहुंच गई है. बीते 24 घंटों में कोरोना के 15353 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 2769 लोग कोविड-19 से जंग जीतकर अपने घर पहुंच गए. हालांकि, इस दौरान 67 लोगों की मौत भी हो गई . इसमें 31 लोग की मृत्यु सिर्फ लखनऊ में हुई है. ये हैं टॉप-5 जिले जिलेवार बात करें, तो राजधानी लखनऊ की स्थिति सबसे खराब है. पिछले 24 घंटे में 4444 केस सामने आए हैं. वहीं, वाराणसी से 1740, संगम नगरी प्रयागराज से 1565, कानपुर नगर से 881 और गोरखपुर से 390 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, इस पंचायत चुनाव को लेकर भी संक्रमण के बढ़ने की संभावना जताई जा रही है.More Related News