
Coronavirus: Doctor Anthony Fauci ने दी Lockdown लगाने की सलाह, बताया 3 स्टेप फॉर्मूला
Zee News
Coronavirus Latest Update: डॉक्टर एंथनी फाउची ने कहा कि ऑक्सीजन कैसे मिलेगी, सप्लाई कैसे होगी और दवा कैसे मिलेगी? इसके लिए प्लान बनाना चाहिए. उन्होंने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और अन्य देशों से भी बातचीत करने के लिए कहा.
वॉशिंगटन: कोरोना वायरस के लगातार तेजी से बढ़ते मामलों के कारण भारत में हालात बिगड़ रहे हैं. बीते करीब 1 हफ्ते से हर दिन 3 लाख से ज्यादा कोविड के नए केस सामने आ रहे हैं. ऐसे में कोरोना पर रिसर्च कर रहे डॉक्टर एंथनी फाउची ने भारत को वायरस से निपटने के लिए सुझाव दिए हैं. डॉक्टर एंथनी फाउची ने भारत में कुछ हफ्तों का लॉकडाउन लगाने की सलाह दी है. इसके अलावा उन्होंने देश में वैक्सीनेशन की स्थिति पर भी बात की. जान लें कि डॉक्टर फाउची अमेरिका में राष्ट्रपति जो बाइडन प्रशासन के चीफ मेडिकल एडवाइजर हैं.More Related News