
Coronavirus: Doctor ने Mask लगाने से किया मना, दुकानदार से करने लगे बहस; CCTV में कैद हुआ वीडियो
Zee News
Doctor Refuses To Wear Mask: मंगलुरु सिटी सीपी ने बताया कि मास्क लगाने को लेकर डॉक्टर श्रीनिवास और दुकानदार के बीच बहस हुई थी. डॉक्टर ने गाइडलाइंस पर भी सवाल उठाए. उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.
मंगलुरु: कर्नाटक के मंगलुरु से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक डॉक्टर मास्क लगाने से मना कर रहा है और सुपरमार्केट में दुकानदार से बहस कर रहा है. अब ये मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. Karnataka | In a viral video, doctor refuses to wear mask at a supermarket in Mangaluru बता दें कि इस डॉक्टर का नाम श्रीनिवास काक्किलाया है. जब डॉक्टर मास्क न लगाने की बात पर दुकानदार से बहस कर रहा था, तब सुपरमार्केट में लगे सीसीटीवी में इस घटना का वीडियो रिकॉर्ड हो गया. "Dr Srinivas Kakkilaya argues with shopkeeper & refused to wear a mask. He even questioned guidelines. Case has been registered," said Mangaluru City CPMore Related News