
Coronavirus: Delhi में Oxygen की कमी के चलते 20 मरीजों की मौत, मचा हड़कंप
Zee News
देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में अस्पतालों में एडमिट मरीजों के इलाज में ऑक्सीजन (Oxygen) की किल्लत देखने को मिल रही है. जयपुर गोल्डन हॉस्पिटल के डॉक्टर डीके बलूजा ने बताया कि बीती रात 20 मरीजों की मौत ऑक्सीजन की कमी की वजह से हो गई.
नई दिल्ली: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में अस्पतालों में एडमिट मरीजों के इलाज में ऑक्सीजन (Oxygen) की किल्लत देखने को मिल रही है. जयपुर गोल्डन हॉस्पिटल के डॉक्टर डीके बलूजा ने बताया कि बीती रात 20 मरीजों की मौत ऑक्सीजन की कमी की वजह से हो गई. हमारे पास सिर्फ और 1.5 घंटे की ऑक्सीजन बची है. 200 लोगों की जिंदगी खतरे में हैं. वहीं, राहत की बात ये है कि आज सुबह दिल्ली के बत्रा हॉस्पिटल एंड मेडिकल रिसर्च सेंटर में ऑक्सीजन टैंकर पहुंचा. बत्रा हॉस्पिटल के एमडी डॉक्टर एससीएल गुप्ता ने बताया कि हमें 500 लीटर ऑक्सीजन मिल गई है. हमें दिनभर में 8,000 लीटर ऑक्सीजन की जरूरत है. हमारे हॉस्पिटल में 350 मरीज भर्ती हैं. कोविड मरीजों के इलाज के लिए ऑक्सीजन बहुत जरूरी है. अगर ऑक्सीजन नहीं मिली तो हम क्या करेंगे.More Related News