
Coronavirus: Delhi में Fake Covid Report बनाने वाले रैकेट का पर्दाफाश, डॉक्टर समेत 5 गिरफ्तार
Zee News
Fake Covid Reports: दिल्ली पुलिस ने मालवीय नगर से 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें एक डॉक्टर भी शामिल हैं. आरोपी सैंपल लेने के बाद रिकॉर्ड बुक में सैंपल देने वाले का नाम तक नहीं लिखते थे.
नई दिल्ली: फेक कोविड रिपोर्ट (Fake Covid Report) तैयार करने में शामिल लोगों पर कार्रवाई करते हुए दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने शुक्रवार को मालवीय नगर इलाके से एक डॉक्टर समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया. दक्षिणी दिल्ली के डीसीपी अतुल भाटिया ने बताया कि पुलिस ने मामले में प्रज्ञानंद उर्फ निहाल, हिमांशु शर्मा, डॉक्टर मनीष कुमार सिंह, सतेंद्र और निखिल को अरेस्ट किया है. डीसीपी अतुल भाटिया ने कहा कि पुलिस को गुरुवार को एक पीसीआर कॉल मिली थी, जिसमें बताया गया था कि मालवीय नगर की जेनस्ट्रेक्स लैब में फेक कोविड रिपोर्ट्स तैयार की जा रही हैं.More Related News