
Coronavirus: Dead Body के पास लेटने को मजबूर हुए मरीज, Hospital की लापरवाही आई सामने
Zee News
Patients Slept With Dead Body In The Hospital: मृतक के भाई ने बताया कि मेरे भाई की कल दोपहर मौत हो गई थी. अस्पताल प्रशासन ने उसका शव यहां अस्पताल की दहलीज पर रख दिया और हमारे ऊपर शव को घर ले जाने का दबाव बनाने लगे.
शैलेंद्र, नरसिंहपुर: मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले से दिल दहला देने वाली तस्वीरें सामने आई है. यहां के जिला अस्पताल का प्रशासन बेहद असंवेदनशील रवैया अपनाए हुए है. यहां एक मृतक का शव घंटों तक अस्पताल की दहलीज पर पड़ा रहा. उस शव को न तो मोर्चुरी में रखा गया और न ही कोविड संदिग्ध गाइडलाइंस के अनुसार उसका अंतिम संस्कार किया गया. बता दें कि नरसिंहपुर के जिला अस्पताल में करेली के करप गांव का रहने वाला एक 30 साल का युवक भर्ती था. जिसकी रविवार को दोपहर 12 बजे मौत हो गई. जिसके बाद उसके परिजनों पर शव को घर ले जाकर अंतिम संस्कार किए जाने का दबाव बनाया जाने लगा.More Related News