
Coronavirus Data: देश में गिरने लगा कोरोना का ग्राफ? 24 घंटे में आए 3,57,229 नए केस और 3449 की मौत
Zee News
देश में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार में कुछ और कमी आई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोविड-19 (COVID-19 ) के 3,57,229 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इसी दौरान देश में 3,20,289 लोग कोरोना को हरा कर घर पहुंचे.
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार में कुछ और कमी आई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोविड-19 (COVID-19 ) के 3,57,229 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इसी दौरान देश में 3,20,289 लोग कोरोना को हरा कर घर पहुंचे. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से मौत के आंकड़ों की बात करें तो देश में लेटेस्ट डेथ टोल 3,449 रहा. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक कल की तारीख में 16 लाख 63 हजार 742 सैंपल टेस्ट किए गए. वहीं भारत में अभी तक कोरोना वायरस के लिए कुल 29,33,10,779 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.More Related News