
Coronavirus Curfew: महाराष्ट्र में 15 दिनों के लिए कर्फ्यू, CM उद्धव ठाकरे ने की घोषणा
Zee News
Coronavirus Curfew in Maharashtra: महाराष्ट्र में कोरोना कर्फ्यू लागू कर दिया गया है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इसकी घोषणा की है. राज्य में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते अब 15 दिनों तक केवल इमरजेंसी सर्विसेज की ही इजाजत होगी.
मुंबई: महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Govt) ने राज्य में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों के बीच मंगलवार को घोषणा की कि 14 अप्रैल से 15 दिनों तक राज्यव्यापी कर्फ्यू लगाया जाएगा. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने राज्य के लोगों को सोशल मीडिया के जरिए संबोधित करते हुए कहा कि बुधवार की रात 8 बजे से कर्फ्यू शुरू होगा और इमरजेंसी सर्विसेज की छूट दी गई है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने कहा कि कर्फ्यू के दौरान स्टेट में ‘लॉकडाउन की तरह’ पाबंदियां लागू रहने तक धारा 144 लागू रहेगी. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में ऑक्सीजन की आपूर्ति और बेड की कमी है और रेमडेसिविर की मांग बढ़ गई है. उद्धव ठाकरे ने केंद्र सरकार से मदद मांगी. उन्होंने कहा कि केंद्र को एयरफोर्स के जहाजों का इस्तेमाल कर राज्य में कोरोना वायरस (Coronavirus) के रोगियों के लिए ऑक्सीजन की आपूर्ति करने में मदद करनी चाहिए.More Related News